होम / Kisan Andolan: कर्नाटक से फिल्मी स्टाइल में जा रहे थे दिल्ली किसान भोपाल में पकड़े गए, हुए नजरबंद

Kisan Andolan: कर्नाटक से फिल्मी स्टाइल में जा रहे थे दिल्ली किसान भोपाल में पकड़े गए, हुए नजरबंद

• LAST UPDATED : February 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Kisan Andolan: 13 फरवरी से दिल्ली में किसान आंंदोलन शुरू होने वाला है, किसान संगठनों के आह्वान पर कर्नाटक से दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस ने भोपाल में हिरासत में ले लिया, कर्नाटक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे किसानों को आधी रात में ही ट्रेन रुकवाकर उतार लिया गया, किसानों ने अयोध्या जाने का बोलकर ट्रेन से रवाना हुए थे, कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।

इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर देर रात भोपाल स्टेशन पर किसानों को उतार लिया गया, 13 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो रहा है किसान आंदोलन ऐसे में भोपाल रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस से जा रहे किसानों को रेलवे स्टेशन पर रोका गया, करीब 66 किसानों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतारकर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के नजदीक ही चांद गढ़ इलाके के एक मैरिज हॉल में नजरबंद किया है।

X पर जीतू पटवारी की पोस्ट

दिल्ली में 13 फरवरी से आंदोलन

13 फरवरी से दिल्ली में किसान आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया गया है, ऐसे में दिल्ली कूच करने से पहले ही किसानों को रोका जा रहा है, एमपी के नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर में किसान नेताओं की गिरफ्तारियां हुई हैं, धारा 151 (शांतिभंग) लगाकर किसान संगठनों के पदाधिकारियों को जेल भेजा जा रहा है, उन्हें जमानत नहीं दी जा रही है, भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार रात दिल्ली जा रहे कर्नाटक के किसानों को उतार लिया गया, किसानों ने कहा- क्या हम पाकिस्तानी या आतंकवादी हैं, जो हमें गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और किसान-मजदूर मोर्चा हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे हैं, 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे, हंलाकी एमपी में कई शहरों में किसानों को रोका गया है, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और इंदौर में भी कुछ किसानों को रोका गया है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox