होम / Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने भरा नॉमिनेशन

Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने भरा नॉमिनेशन

• LAST UPDATED : April 16, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: मंगलवार को मध्य प्रदेश के दो बड़े राजनेताओं ने अलग-अलग पार्टियों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा। शिवपुरी में रोड शो के बाद गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन दाखिल किया। वहीं दिग्विजय सिंह ने भी आज अपनी पत्नी अमृता के साथ राजगढ़ से नॉमिनेशन भरा है। नामांकन से पहले दोनों नेता पूजा-अर्चना करके आए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन दाखिल किया

ज्योतिरादित्य सिंधिया दुर्गा अष्टमी के मौके पर मंदिरों में दर्शन और पूजा करने के पहुंचे। रोड शो करने के बाद सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नामांकन रैली में सीएम मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

दिग्विजय सिंह ने भरा नॉमिनेशन 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा सीट से नॉमिनेशन भरा। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने से पहले दिग्विजय ने अपनी पत्नी अमृता के साथ जालपा माता मंदिर में पूजा करने पहुंचे।

Read Also

MP News: पहले बर्तन की आवाज, जाकर देखा तो अलमारी के…