होम / Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी के फार्मूले पर चलेगी?

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी के फार्मूले पर चलेगी?

• LAST UPDATED : January 25, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस जीतू पटवारी की लीडरशिप में नई ऊर्जा और दमखम के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की तैयारी कर रही है, इसके लिए अभी से ही कांग्रेस ने आने वाले लोकसभा चुनाव के ज़रिये प्रदेश में वापसी की तैयारियों में जुट गई है, सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस अपनी कट्टर विरोधी पार्टी BJP के उस फॉर्मूले को भी अपना सकती है, जिसके तहत BJP ने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़वाने का दांव चला था।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, एमपी के कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक ली थी, इसमें कांग्रेस के सीनियर नेताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में उतारने और विधानसभा में हार चुके कुछ नेताओं को भी लोकसभा का टिकट देने पर चर्चा हुई है, इसके अनुसार दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया जैसे सीनियर लीडर्स के अलावा तरुण भनोट, कमलेश्वर पटेल, हीना कांवरे जैसे विधानसभा चुनाव हार चुके नेताओं को भी लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा हुई है।

7 में से 5 सासंद जीते थे चुनाव

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए एमपी में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दिग्गज नेताओं को टिकट देते हुए 7 लोकसभा सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया था जिनमे से 3 तो केंद्रीय मंत्री थे, 7 में से पांच सांसद विधानसभा चुनाव जीत भी गए।

कांग्रेस ने फोकस करना किया शुरु

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने अभियान का फोकस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल पर करना शुरू कर दिया है, कांग्रेस पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए तमाम बड़े नेताओं ने अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है, इसी के तहत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने 9 जनवरी से 12 जनवरी तक ग्वालियर-चंबल का दौरा किया है, इसमें खुद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल रहे।

ग्वालियर-चंबल पर BJP को मिली थी जीत

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं लोकसभा की चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox