होम / Madhya Pradesh Election 2023: क्या कहता है अनूपपुर? जानिए यहां

Madhya Pradesh Election 2023: क्या कहता है अनूपपुर? जानिए यहां

• LAST UPDATED : October 27, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तौयारियां जोरों शोरों से चल रही है। सभी पार्टी के नेता अपने-अपने क्षेत्र की बागडोर संभालने के लिए फिर से तैयार दिख रहे हैं। इसी दौरान इंडिया न्यूज की टीम ने अनूपपुर जिला विधानसभा क्षेत्र का सर्वै किया है। इस सर्वे के दौरान टीम ने वहां के मौजूदा बीजेपी विधायक बिसाहूलाल सिंह के काम-काज के बारे में स्थानीय लोगों से पूछा। जिसको लेकर वहां के लोगों ने बेझीझक होकर अपना जवाब दिया है। आइए जानते हैं चुनाव से पहले कराए गए इस सर्वे में अनूपपुर क्षेत्र की जनता का क्या कहना है।

स्थानीय विधायक को लेकर जनता का क्या है मूड

जब लोगों से मौजूदा विधायक के काम-काज के बारे में पूछा गया तो 66.10 प्रतिशत लोगों ने उनके काम से सहमती जताई हैं, वहीं दूसरी तरफ 32.14 प्रतिशत लोग विधायक के काम से नाराज हैं। दोबारा विधायक के चुने जाने के सवाल पर 67.14 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद मौजूदा विधायक बिसाहूलाल सिंह हैं तो वहीं दूसरी ओर 31.90 लोग नए विधायक को अपने क्षेत्र की बागडोर देना चाहते हैं। अगर आपका विधायक उम्मीदवार बदल दिया जाए तो फिर भी आप उसी पार्टी को वोट देंगें?इस पर 68.09 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है और 17.63 प्रतिशत लोगों ने उम्मीदवार देख कर वोट करने की बात कही है।

क्या इस चुनाव में मोदी फैक्टर करेगा काम?

पूछे गए चौथे सवाल पर 29.04 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देने की बात कही है, तो वहीं 28.09 प्रतिशत लोगों का स्थानिय विधायक के काम काज पर, 27.14 प्रतिशत लोगों का पार्टी के आधार पर, 10.95 प्रतिशत लोगों का मुख्यमंत्री के काम-काज के नाम पर और 4.78 प्रतिशत लोगों का इनमें से कोई नही पर वोट देने की सहमति जताई है। जब लोगों से पूछा गया कि क्या इस चुनाव में मोदी फैक्टर काम करेगा तो इसपर 72.85 प्रतिशत लोगों ने हां कहा हैं तो वहीं 16.19 प्रतिशत लोगों का ना कहना है।

Also Read: Madhya Pradesh Election 2023: क्या कहता है कोतमा? जानिए यहां