होम / Mohan Yadav In Ujjain: आज रात उज्जैन में रुकेंगे मोहन यादव, सालों से चला आ रहा मिथक तोड़ेंगे?

Mohan Yadav In Ujjain: आज रात उज्जैन में रुकेंगे मोहन यादव, सालों से चला आ रहा मिथक तोड़ेंगे?

• LAST UPDATED : December 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Mohan Yadav in Ujjain: मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव आज 16 दिसंबर को भगवान महाकाल की नगरी में आ रहे हैं। सीएम का अधिकृत कार्यक्रम जारी हो गया है, जिसके अनुसार सीएम आज उज्जैन में रात्रि विश्राम करेंगे। उज्जैन को लेकर कई सालों से एक मिथक चला आ रहा है कि यहां आज तक कोई सीएम या पीएम रात में नहीं रूकता है। जिसे लेकर पंडित और पुरोहित भी अलग-अलग बात कर रहे हैं।

शहर को दुल्हन के रूप में सजाया (Mohan Yadav In Ujjain)

बता दें कि CM मोहन आज शनिवार की दोपहर उज्जैन पहुंचेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मोहन यादव का शहर भर में नागरिक अभिनंदन होगा। साथ ही इस दौरान सीएम आमसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम का स्वागत करने के लिए उज्जैन के आसपास के जिलों के बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी उज्जैन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ कई विधायक भी शामिल होंगे।

सीएम पर मिथक का कोई असर नही

सीएम मोहन यादव को जो अधिकृत कार्यक्रम सामने आया है, उसके मुताबिक वह आज रात उज्जैन में ही रूकने के बाद रविवार की दोपहर को उज्जैन से रवाना होंगे। उज्जैन में मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम को लेकर लंबे समय से चली आ रही मिथक को डॉ मोहन यादव तोड़ेंगे। साथ ही महाकालेश्वर मंदिर के पंडित मंगलेश गुरु का कहना है कि डॉ मोहन यादव का उज्जैन में ही जन्म हुआ है उन पर कोई मिथक का असर नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें:

Nirbhaya: चलती बस में हुई थी हैवानियत, 8 साल बाद मिला इंसाफ, पढ़ें निर्भया कांड की पूरी कहानी