होम / MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP के चार प्रत्याशी बीमार, जानें किसे क्या हुआ

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP के चार प्रत्याशी बीमार, जानें किसे क्या हुआ

• LAST UPDATED : November 13, 2023

India News( इंडिया न्यूज ) MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के 4 उम्नीदवार बीमार पड़ गए हैं। अचानक तबीयत खराब होने की वजह से सभी नेताओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सोमवार के दिन इछावर विछानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा को बुखार और घबराहट की वजह से ICU में भर्ती कराया गया है। तो वहीं आपको बता दें कि इससे पहले सिरोंज के प्रत्याशी उमाकांत शर्मा, अशोकनगर के प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी और ग्वालियर से पार्टी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

अचानक तबीयत खराब होने पर करणसिंह वर्मा को कराया गया भर्ती

जानकारी के मुताबिक दिवाली के दूसरे दिन इचानक तबीयत खराब होने की वजह से इछावर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री करणसिंह वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात बुखार और घबराहट के कारण उनका उलाज आईसीयू में चल रहा है।

प्रद्युम्न सिंह तोमर का भी चल रहा इलाज

बीजेपी के प्रत्याशी और मैजूदा शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में इतना जंसंपर्क कर लिया की उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।

जसपाल सिंह बाइपास सर्जरी के लिए दिल्ली शिफ्ट

तो वहीं अशोकनगर के मौजूदा विधायक और भाजपा के प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी को  हर्ट अटैक आ गया है, जिस वजह से उन्हे बाइपास सर्जरी के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया है। बता दें कि साल 2018 में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़कर वो विधायक बने थे।

उमाकांत शर्मा भी हैं बेड रेस्ट पर

वहीं जानकारी के मुताबिक लटेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भाजपा के प्रत्याशी उमाकांत शर्मा गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं। जिस वजह से डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।

Also Read: MP Election 2023: चुनावी रणनीति में नया मोड़ BJP ने उतारे…