होम / MP Elections: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए इस नेता को बनाया उम्मीदवार

MP Elections: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए इस नेता को बनाया उम्मीदवार

• LAST UPDATED : June 20, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Elections: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला रोचक मोड़ पर आ गया है। एक तरफ कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो दूसरी ओर भाजपा ने पूर्व कांग्रेसी विधायक कमलेश शाह को टिकट सौंपा है।

10 जुलाई को मतदान

छिंदवाड़ा जिले की अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट अमरवाड़ा पर 10 जुलाई को मतदान होगा। कांग्रेस उम्मीदवार इनवाती एक प्रभावशाली आदिवासी परिवार से आते हैं। वरिष्ठ नेता कमलनाथ का भी उन्हें समर्थन है। वहीं कमलेश शाह तीन बार के विधायक हैं, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था।

नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून

मतगणना 13 जुलाई को होगी। यह सीट अप्रैल 2018 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कब्जे में आई थी। उस समय कमलेश शाह ही पार्टी के उम्मीदवार थे।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा था जब शाह ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी की 29 सीटों पर जीत

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की थी। चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है।

अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। प्रमुख दलों द्वारा अपने दिग्गज उम्मीदवारों को मैदान में उतारे जाने के बाद यह कांटे की टक्कर बन गई है। उपचुनाव के नतीजे भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अहम होंगे।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT