India News (इंडिया न्यूज), MP News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मुरैना से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई ने कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। मावई ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। मावई ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि पूरा देश राममय हो रहा है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। कांग्रेस ने कार्यक्रम का न्यौता मिलने पर भी उससे दूरी बना ली।
पूर्व विधायक राकेश मावई ने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से आहत हूं, इसके बाद ही मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया, सिंधिया जी मेरे नेता हैं और अब उनके मार्गदर्शन में ही बीजेपी में काम करुंगा, आपको बता दें कि राकेश मावई का कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया था, इसको लेकर भी राकेश मावई नाराज चल रहे थे। वे जिलाध्यक्ष और विधायक रह चुके हैं।
Read More: