होम / MP News: CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में नहीं मिलेगी शराब रहेगा ‘ड्राई डे’

MP News: CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में नहीं मिलेगी शराब रहेगा ‘ड्राई डे’

• LAST UPDATED : January 15, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल छाया हुआ है, देशभर में इस दिन अलग-अलग और कई तरह के आयोजन हो रहे हैं, एमपी में अगला एक सप्ताह राममय होने जा रहा है, मध्य प्रदेश में 22 जनवरी के दिन CM मोहन यादव ने ड्राई डे रखने का ऐलान किया है, यानी कि इस दिन मध्य प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी और बिक्री पर रोक रहेगी।

प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 22 जनवरी को प्रदेशभर में ड्राई डे रखने का ऐलान किया है, सीएम यादव ने इस पर बयान देते हुए कहा,’22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह है, पूरा देश इसके लिए रोमांचित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वहां पर उपस्थित रहेंगे, पूरा देश आदर और श्रद्धा के साथ अपनी आंखों से इस कार्यक्रम को देखना चाहता है, जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा, शराब, भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी।’

प्रशाद बनना शुरू

उज्जैन के महाकाल मंदिर से 22 जनवरी को अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे, जिसकी तैयारी आज से शुरू हो गई है, महाकाल मंदिर में प्रसाद के लिए लड्डू बनना शुरू हो गए हैं।

सीएम यादव करेंगे अध्यक्षता

चित्रकूट में मंगलवार को पथ गमन न्यास की पहली बैठक होगी, CM यादव बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें श्रीरामचंद्र न्यास से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी, आपको बता दें कि रामगमन पथ योजना के अंतर्गत वनवास के दौरान एमपी के जिन मार्गों से प्रभु राम गुजरे, वहां का विकास मध्य प्रदेश सरकार कराएगी।

Read More: Army Day: 76वां सेना दिवस आज, 15 जनवरी के दिन का है सीधा कनेक्शन, समझिए पूरी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox