होम / MP News: पूर्व CM शिवराज सिंह के बेटे ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा

MP News: पूर्व CM शिवराज सिंह के बेटे ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा

• LAST UPDATED : January 13, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान आज सीहोर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए कार्तिकेय तैयार है। मैं नेता नही हूं, मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं, पापा नही, मैं आपसे वोट मांगने आया था और आपसे किए हुए वादे पूरे करने के लिए मुझे अगर सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय पीछे नहीं हटेगा। इसकी नौबत नहीं आएगी, सरकार अपनी है, सभी वादे पूरे होंगे।

आपके लिए लड़ना पड़ा तो लड़ूंगा- कार्तिकेय

अपने बयान में कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मैं नेता नही हूं। मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है। इसके बाद भी आप लोग मुझे इज्जत सम्मान देते है, कुर्ता पहनकर जरूर आपके बीच इसलिए आया हूं। वोट मांगने मैं आया था लेकिन पिताजी मुख्यमंत्री नहीं रहे और ऐसे में मैं आपके बीच नहीं आऊं तो मैं रात को चैन की नींद नहीं सो सकूंगा। आपसे उस समय जो वादा किया था उसे निभाने में आया हूं, और उसे निभाने के लिए किसी भी हद तक भी जा सकता हूं। पहले तो लड़ने की जरूरत नहीं क्योंकि सरकार अपनी है। अगर लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है।

20 साल बाद भी अपनी सरकार आई

आगे कहा कि आपके भैया शिवराज जी ने इतनी मेहनत की इस चुनाव में जो किसी के लिए भी संभव नहीं है, आपको गर्व होना चाहिए। हमारे बीच के व्यक्ति ने 20 साल की सरकार के बाद दोबारा सरकार को रिपीट किया है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित कई सारे राज्यों में चुनाव हुए। सारे राज्यों में सरकार पलट गई। सरकार गिर गई, कही कांग्रेस तो कही कोई सरकार आई। लेकिन मप्र केवल एक ऐसा राज्य था, 20 साल की सत्ता के बाद सरकार लौटने के साथ ही प्रचंड बहुमत से आई। जिससे पूरे देश की आंखे फटी रह गई।

ये भी पढ़ें :