होम / MP Politics: एम्स में वेंटिलेटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां, सामने आई ये वजह

MP Politics: एम्स में वेंटिलेटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां, सामने आई ये वजह

• LAST UPDATED : March 6, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP Politics: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे बीमार हैं। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। गुना में एक कार्यक्रम में राजमाता की बीमारी की जानकारी खुद ज्‍योतिरादित्‍य ने दी।

गुना सीट से बनाया प्रत्याशी

बीजेपी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, इसमें सिंधिया को ग्वालियर राजघराने की पारंपरिक सीट गुना से उम्मीदवार बनाया गया है, नाम घोषित होने के तीन दिन बाद मंगलवार रात गुना पहुंचे। भोपाल हवाईअड्डे पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से गुना पहुंचे। गुना के तीन दिवसीय दौरे पर। बुधवार को उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ओला प्रभावित किसानों और उनके परिवारों से मुलाकात की, इस दौरान सिंधिया ने बताया कि राजमाता पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं, आपमें मेरा भाई, बहन, माता-पिता भी हैं। मैं परिवार को परेशानी में नहीं देख सकता, ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई हैं। ऐसे दुख की घड़ी में मुझे भी आपसे मिलने आना पड़ा।

15 फरवरी को भर्ती हुई थी

ज्‍योतिरादित्‍य अपनी मां के बेहद करीब हैं, सांस लेने में तकलीफ के चलते माधवी राजे को 15 फरवरी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, तब से उनकी तबीयत गंभीर बनी हुई है। मां की खराब सेहत के कारण ज्योतिरादित्य भी बीजेपी के कार्यक्रमों से दूर रहे। कार्यक्रम में सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही शामिल हुए थे, तब से वह लगातार दिल्ली में ही हैं और अपनी मां की सेहत पर नजर रख रहे हैं, उनके करीबी लोगों का कहना है कि वह मंत्रालय को भी कम समय दे रहे हैं, वह अपना ज्यादातर समय अपनी मां के साथ बिता रहे हैं।

Read More: