India News(इंडिया न्यूज़), MP Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की राज्यसभा की 5 सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही है। इन सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को है। इसके लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के अनुसार बीजेपी 4 और कांग्रेस एक सदस्य को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है। ऐसे में आज भाजपा ने इन 4 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है।
बता दें कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें चार प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। राज्य की खाली पांच सीटों के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन के अलावा तीन और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। पार्टी ने एमपी से उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।
मध्य प्रदेश में विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा के पास 4 सीटें कांग्रेस एक सीट जीत सकती है।
ये भी पढ़ें: