India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Shivraj Singh: केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब उस सीट पर उपचुनाव होगा और शिवराज के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
इस्तीफा देने के बाद शिवराज ने भावुक अंदाज में कहा कि बुधनी की जनता उनके रोम-रोम में बसती है। उन्होंने बताया कि वह छह बार इसी सीट से विधायक रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें 1 लाख 5 हजार और लोकसभा चुनाव में 1 लाख 46 हजार वोटों से जीत मिली थी।
शिवराज के इस्तीफे के बाद बुधनी सीट पर उपचुनाव होगा। इसको लेकर शिवराज के उत्तराधिकारी की चर्चा शुरू हो गई है। उनके बेटे कार्तिकेय और विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के नाम सामने आ रहे हैं।
शिवराज ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही आंदोलन किए और जनता का प्यार मिलता रहा। उन्होंने कहा, “जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और मैं अपनी पूरी क्षमता से उनकी सेवा करता रहूंगा।”
Also Read: