होम / Ram Mandir: उमा भारती को प्राण-प्रतिष्ठा में कौन सी बात लग रही दुखदाई?

Ram Mandir: उमा भारती को प्राण-प्रतिष्ठा में कौन सी बात लग रही दुखदाई?

• LAST UPDATED : January 19, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ), Ram Mandir: एमपी की पूर्व CM और भाजपा नेता उमा भारती अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जा रही हैं, इससे पहले उन्होंने कहा राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक बात है जो उमा भारती को चुभ गई है साथ ही पूर्व सीएम ने इसे दुखदाई बताया है, पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा परम तृप्ति का अनुभव है, लेकिन एक बात है जो उन्हें परेशान कर रही है और वह है अयोध्या में शंकराचार्यों का नहीं आना।

पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज से उमा भारती ने अनुरोध किया कि वह अयोध्या के कार्यक्रम में आएं और हमें आशीर्वाद दें, जो लोग शंकराचार्य जी का विरोध कर रहे हैं, उनका विरोध नहीं कर सकते, शास्त्रार्थ हमारे लोकतंत्र, वैदिकतंत्र की परंपरा हैं, उनका अपमान करना उनकी हंसी उड़ाना उनको शास्त्रार्थ के लिए बुलाना हमारे अहंकार का सूचक है जो नहीं होना चाहिए।

प्राण प्रतिष्ठा में ना आना मेरे लिए दुखदाई

उमा भारती ने कहा- “शंकराचार्य का राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में ना आना मेरे लिए दुखदाई है, पुरी के शंकराचार्य इस भूमि मंडल वांग्मय के सबसे बड़े ज्ञाता हैं, वह आएंगे तो कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी और हमें आशीर्वाद मिलेगा।”

गोली टांग पर चलाई जाती है सिर पर नहीं: उमा भारती

सपा नेता शिवपाल यादव के द्वारा संविधान को बचाने के लिए कार सेवकों पर गोली चलाने के बयान पर उमा भारती ने कहा- ‘गोली टांग पर चलाई जाती है सिर पर नहीं, समाजवादी पार्टी कार सेवकों की हत्यारी है, मैं शिवपाल यादव से कहूंगी कि वह प्रायश्चित करें, भगवान राम से माफी मांगे।’

पूर्व सीएम ने आगे कहा- ‘अगर अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा BJP का इवेंट है तो उनको किसने रोका है, वह भी अयोध्या आए लेकिन वह आ ही नहीं रहे, 2024 के चुनाव में विपक्ष सबसे खराब स्थिति में होगी, इस बार सबसे कम सीट विपक्ष की आएंगी।’

Read More: