India News (इंडिया न्यूज), Sehore News: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण और रेत के अवैध कारोबारियों को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। CM के निर्देशों पर अमल होना शुरू हो गया है। सरकार द्वारा चंबल में की गई कार्रवाई के बाद अब पूर्व CM शिवराज के गृह जिले में माइनिंग विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बता दें कि एमपी के सीएम के निर्देशों को अमल करने के लिए सीहोर के कलेक्टर द्वारा माइनिंग विभाग को अवैध रेत के कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। डॉ. प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशों के बाद माइनिंग विभाग को यह सूचना मिली आंबाजदीद डिमावर में रेत का अवैध उत्खनन भंडारण किया जा रहा है।
इस सूचना के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी ने टीम के साथ आंबा जदीद और डिमावर में कार्रवाई की। बता दें कि इस दौरान माइनिंग टीम ने नर्मदा नदी से रेत निकालने पर 5 जेसीबी को भी जब्त कर लिया है। माइनिंग विभाग के अफसरों ने कहा कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: