होम / CSK v/s PBKS: चेन्नई ने पंजाब के सामने रखा 201 रन का लक्ष्य, कॉन्वे ने खेली शानदार पारी

CSK v/s PBKS: चेन्नई ने पंजाब के सामने रखा 201 रन का लक्ष्य, कॉन्वे ने खेली शानदार पारी

• LAST UPDATED : April 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), CSK v/s PBKS :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले का फैसला करने का फैसला लिया था। पहली पारी खेलते हुए 4 विकेट खोकर चेन्नई की टीम ने 200 रनों की पारी खेली है। इसे के साथ पंजाब को मैच जितने के लिए 201 रन बनाने होंगे।

  • शतक से चुके डेवोन कॉन्वे
  • दोनों टीमों की प्लेइंग-11

शतक से चुके डेवोन कॉन्वे

आज के मैच में चेन्नई की टीम की ओर से डेवोन कॉन्वे ने सबसे अधिक रनो की पारी खेली है। कॉन्वे ने आज के मैच में नाबाद 92 रन बनाए हैं। वहीं दर्शकों के बीच कॉन्वे के शानदार के बाद भी चेन्नई के कप्तान का एमएस धोनी का नाम गुंजता रहा। हालांकि धोनी ने 4 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहें। धोनी ने आखिरी के दो गेदों पर दों छक्के जड़े हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।