India News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली, CSK vs DC: आईपीएल (IPL) 16वे सीजन का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम (Chidambaram Stadium ) में खेला जा रहा हैं। टॉस जीत कर चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स मैदान में आज पहले फिल्डिंग करने आएगी। धोनी के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि चैन्नई की रणनीति मुकाबले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर जीत दर्ज करने की होगी।
तालिका में सबसे निचे स्थित दिल्ली के लिए ये मुकाबला काफी चुनौती भरा रहने वाला हैं। दिल्ली के लिए ये पूरा सीजन कोई खास साबित नहीं हुआ। टीम अब तक के अपने 10 मुकाबलों में सिर्फ 4 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं मुकाबलों में टीम ने हार का स्वाद चखा है। वहीं दूसरी ओर कप्तान धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन खास रहा है। चैन्नई ने अपने 11 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की हैं। वहीं 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा टीम के लखनऊ से साथ बारिश के चलते एक मुकाबला ड्रा भी हुआ हैं।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 : डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, आर रोसौव, फिल सॉल्ट (विकेट किपर), ए पटेल, अक्षर पटेल, अमन खान, के यादव, कुलदीप यादव, के अहमद, ईशांत शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे