होम / CSK vs DC: 27 रन से हारी दिल्ली कैपिटल्स, प्लेऑफ के करीब पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

CSK vs DC: 27 रन से हारी दिल्ली कैपिटल्स, प्लेऑफ के करीब पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

• LAST UPDATED : May 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली, CSK vs DC: आईपीएल (IPL) 16वे सीजन का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम (Chidambaram Stadium ) में खेला गया। टॉस जीत कर चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का बल्ला तो नहीं चल पाया लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला जीत गई।

  • 15 अंक के साथ अंकतालिका पर नंबर 2
  • 11 मैचों में दिल्ली को मिली सातवीं हार

दिल्ली का प्रदर्शन

दीपक चाहर की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने वॉर्नर को पहले ओवर के दूसरी गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया । वहीं साल्ट 11 गेंद पर 17 रन बनाकर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। वहीं रिले रूसो 24 गेंद पर 25 आउट हो गए। मनीष पांडे ने 29 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 : डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, आर रोसौव, फिल सॉल्ट (विकेट किपर), ए पटेल, अक्षर पटेल, अमन खान, के यादव, कुलदीप यादव, के अहमद, ईशांत शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे