होम / CSK vs GT: पहले क्‍वालीफायर में आमने सामने होंगे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस

CSK vs GT: पहले क्‍वालीफायर में आमने सामने होंगे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस

• LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), CSK vs GT: आईपीएल 2023 के 16वे सीजन का आज पहला मुकाबला चेन्‍नई और गुजरात के बीच खेला जाना है। आज का मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। आज का मैच काफी खास होने वाला है। इस सीजन में चेन्‍नई और गुजरात के बीच तीन मैच हुए हैं। उन तीनों मैच में चेन्‍नई को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल के अबतक के सीजन में चेन्‍नई की टीम को 4 बार सफलता मिली है। ऐसे में आज का मैच बेहद खास माना जा रहा है।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

दोनों टीमों के अबतक के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात की टीम 20 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। आपको बता दें लीग राउंड में पहले स्थान पर रहने वाले टीम फाइनल में पहुंच जातें हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुचने के दो मौके मिलते हैं। साथ ही साथ तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद टीम के लिए हर मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट होता है। पहले और दूसरे स्थान पर बैठी टीम को क्वालिफायर-वन खेलना होता है, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर बैठी टीम को एलिमिनेटर खेलना पड़ता है।

दोनो टीम के संभावित खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।