India News (इंडिया न्यूज़), CSK vs GT: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का आज पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। आज का मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज के इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नेई की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए है। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20ओवर में 157 रन पर सिमट गई।
पहली पारी में चेन्नई की तरफ बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली है। वहीं डेवोन कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया है।दोनों ने मिलकर 87 रन की साझेदारी की है। जिससे टीम को मजबूती मिली है। वहीं रवींद्र जडेजा ने जादू बिखेरते हुए 16 गेंद पर 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान धोनी और शिवम दुबे ने एक-एक रन की पारी खेली है। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट झटके हैं। र्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता हाथ लगी है।
गुजरात के लिए ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा सबसे पहले क्रीज पर उतरे थें। इन्होंने 11 गेंद पर 12 रन की पारी खेली है। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या 7 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। इनके बाद दासुन शनाका 16 गेंद पर 17 रन बनाकर हो गए। वहीं चौथा विकेट चेन्नई को 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड कर के मिला। मिलर ने 6 गेंद पर 4 रन की पारी खेली।
इनके बाद शुभमन गिल के आउट होने पर टीम को झटका लगा। गिल ने 38 गेंद पर 42 रन बनाए। वहीं राहुल तेवतिया 5 गेंद पर तीन रन ही बना सकें। चेन्नई की टीम ने सातवा विकेट विजय शंकर का लिया। शंकर ने 10 गेंद पर 14 रन बना कर आउट हुए। वहीं दर्शन नालकंडे जीरो रन पर रन आउट हो गए। आखिरी विकेट राशिद खान का गिरा। राशिद 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए।
चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने 4 ओवर में 29 देकर दो विकेट झटका है। महेश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिया। वहीं रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 2 विकेट लपके हैं। वहीं देशपांडे ने 1 विकेट लिया है। साथ ही साथ मथीशा पथिराना ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1विकेट लिए ।
गुजरात की प्लेइंग -11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नलकांडे और मोहम्मद शमी।
चेन्नई की प्लेइंग -11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…