होम / CSK vs GT: गुजरात के सामने चेन्नई ने रखा मुश्किल लक्ष्य, ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली अर्धशतकीय पारी

CSK vs GT: गुजरात के सामने चेन्नई ने रखा मुश्किल लक्ष्य, ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली अर्धशतकीय पारी

• LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), CSK vs GT: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का आज पहला मुकाबला चेन्‍नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। आज का मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज के इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नेई की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए है। यानी की गुजरात इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 173 रन बनाने होंगे। इस सीजन में चेन्‍नई और गुजरात के बीच तीन मैच हुए हैं। उन तीनों मैच में चेन्‍नई को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल के अबतक के सीजन में चेन्‍नई की टीम को 4 बार सफलता मिली है। ऐसे में आज का मैच बेहद खास माना जा रहा है।

  • ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए 60 रन
  • कॉन्वे ने दिया 40 रन का योगदान

दोनों टीमों का प्रदर्शन

पहली पारी खेलते हुए चेन्नई की ओर से ऋतुराज ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली है। वहीं डेवोन कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया है।दोनों ने मिलकर 87 रन की साझेदारी की है। जिससे टीम को मजबूती मिली है। वहीं रवींद्र जडेजा ने जादू बिखेरते हुए 16 गेंद पर 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान धोनी और शिवम दुबे ने एक-एक रन की पारी खेली है। मोइन अली चार गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट झटके हैं। र्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता हाथ लगी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात की प्लेइंग -11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नलकांडे और मोहम्मद शमी।


चेन्नई की प्लेइंग -11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।