India News (इंडिया न्यूज़) PBKS vs DC:आईपीएल के 16वें सीजन के 64वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के शानदार प्रकृतिक वादियों के बीच हो रहे इस रोमाचक मुकाबले की पहली पारी खत्म हो चुकी है। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन की पारी खेली है। बता दें कि दिल्ली की टीम ने 16वें सीजन में पहली बार 200 से उपर की पारी खेली है।
आज के मैच में राइली रूसो ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 37 गेंद में 82 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। इसी के राइली ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया है। रुसो के साथ पृथ्वी शॉ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है। पृथ्वी ने 36 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं राइली रुसो ने केवल 25 गेंदो पर अर्धशतक जड़ दिया।
पंजाब की ओर से गेंदबाजी कर रहें केवल सैम करन को दो सफलता हाथ लगी। पहला विकेट सैम ने शिखर धवन के हाथों कैच कराकर डेविड वॉर्नर का लिया। डेविड वॉर्नर ने 31 गेंदो पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरा विकेट सैम करन ने पृथ्वी शॉ का लिया। पृथ्वी शॉ 54 रन बनाकर आउट हो गए।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइदे, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्त्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…