होम / GT vs DC Update: टॉस जीत कर दिल्ली ने किया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग-11

GT vs DC Update: टॉस जीत कर दिल्ली ने किया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग-11

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),GT vs DC Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का आज 44वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। माना जा रहा है उनका यह फैसला उनकी टीम के लिए सही हो क्युंकि दिल्ली को जितना बेहद जरुरी हो गया है।

  • कल के मैच से बाहर नहीं निकले हैं फैन्स
  • दोनों टीमों का विपरीत प्रदर्शन
  • मिचले मार्श पर है फैन्स का भरोसा
  • अहमदाबाद में बारिश की संभावना

कल के मैच का जोश फैन्स में अबतक बरकरार

वैसे IPL के फैन्स अभी भी कल के मैच से बाहर नहीं निकल पा रहें है।कल मैदान में विराट कोहली, गौतम गंभीर और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल-हक के बीच हुए झगड़ो ने लोगों का ध्यान पूरी तरीके से अपनी ओर खींच लिया है। विराट कोहली और गौतमम गंभीर के उपर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है। वहीं लखनऊ की ओर से गेंदबाजी कर रहें नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।

अर्श से फर्श का मुकाबला

अगर हम दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करें तो एक ओर जहां गुजरात की टीम आठ मैचों में से छह मैच जीतकर बारह अंक के साथ अंक तालिका पर पहले स्थान पर है। तो वहीं दूसरी ओर खड़ी दिल्ली की टीम आठ मैचों में से छह मैच हार कर सबसे कम अंक यानी की चार अंक के साथ अंक तालिका पर आखिरी स्थान पर है। अब दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सारे मैच जीतने होंगे। वहीं गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 2जीतों की जरुरत है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर),प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल,मनीष पांडे, राइली रूसो, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा।