India News (इंडिया न्यूज़), GT vs SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के 62 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने सामने है। हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है और यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, हैदराबाद के पास 11 मैच में आठ अंक हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस टीम को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है।
गुजरात की टीम ने सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमे उन्हे आठ मैच में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास 16 अंक हैं। और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। पिछले मैच में गुजरात मुंबई के खिलाफ 27 रन से हार गई थी। यह मैच जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन में अब तक कुल 11 मैच खेला जिसमे उनको 4 जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास कुल आठ अंक है और टीम अंक तालिका में नौवे स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। अगर हैदराबाद इस मैच को हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।
सब्सटीट्यूट्सः यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन।
सब्सटीट्यूट्सः अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नितीश रेड्डी।