Indian hockey: (Craig Fulton will be the new coach of the Indian hockey team) भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नए कोच की नाम की घोषणा कर दी गयी है। तीन मार्च को हॉकी इंडिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत 10 मार्च से एफआईएच हॉकी प्रो लीग में उतरेगा। 48 वर्षीय क्रेग फुल्टन के सामने टीम इंडिया को एकजुट करने की चुनौती होगी। बता दे फुल्टन ग्राहम रीड के इस्तीफे के बाद भारत के कोच बनाए गए हैं।
क्रेग फुल्टन के पास कोचिंग में 25 सालों का अनुभव
क्रेग फुल्टन के पास कोचिंग में 25 सालों का अनुभव है। वह औपचारिकताएं पूरी कर जल्द से जल्द टीम से जुड़ेंगे। नेतृत्व में विश्वास रखने वाले फुल्टन ने अपनी पिछली भूमिकाओं में शानदार परिणाम दिए हैं। उनका नाम चर्चा में 2014 से 2018 के बीच में आया था। तब वह आयरलैंड की टीम के कोच थे। उनकी कोचिंग में आयरिश पुरुष टीम ने 2016 ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया था।
फुल्टन को घोषित किया गया था 2023 में बेल्जियम का बेस्ट कोच
बेल्जियम लीग जीतने वाली बेल्जियम क्लब को कोचिंग देने के बाद उन्हें 2023 में बेल्जियम का बेस्ट कोच घोषित किया गया था। विश्व हॉकी में बेल्जियम की राष्ट्रीय टीम के शानदार प्रदर्शन में उनका योगदान काफी रहा। टीम 2018 में पांचवें स्थान पर थी। अब वह तीसरे पायदान पर काबिज है।