IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। पहला दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया 100 रन आगे और भारत के नौ विकेट बचे हुए हैं। कप्तान रोहित अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। उनके साथ अश्विन भी नाबाद है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित 56 और रविचंद्रन अश्विन खाता खोले बिना क्रीज पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इस लिहाज से कंगारू टीम भारत से 100 रन आगे है और भारत के नौ विकेट बचे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट टॉड मर्फी ने लिया है। उन्होंने लोकेश राहुल को 20 रन के स्कोर पर आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही बेहद खराब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दो रन के स्कोर पर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 82 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट में ठकेल दिया। इसके बाद उन्होंने स्मिथ को भी आउट कर दिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी।
भारत के लिए जडेजा ने लिए पांच विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ 37, एलेक्स कैरी 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए जडेजा ने पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 11वीं बार ओवर में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं, अश्विन ने तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए। शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला। सिर्फ अक्षर पटेल कोई विकेट नहीं ले सके।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।