टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराया.सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली,नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर सिमट गई, इससे पहले टीम इंडिया 400 रन पर ऑल आउट हो गई, टीम के पास 223 रन की बढ़त थी.पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर ऑल आउट हो गई थी.टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने शतक जड़ा तो वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को बैकफूट पर ला दिया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फी ने 7 विकेट लिए.
2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दूसरी पारी में हथियार डाल दिए,टीम एक सत्र भी नहीं खेल पाई,अश्विन ने 5 विकेट झटके इसके अलावा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले,अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया..स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से थोड़ा संघर्ष किया,स्मिथ ने नाबाद 25 रन बनाए..टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया है.
अश्विन ने ने पंजा खोल कई रिकार्ड अपने नाम किया
अश्विन अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किए हैं. वो हरभजन सिंह और नाथन लायन से आगे निकल गए जिन्होंने 95 विकेट लिए हैं. वहीं अश्विन घरेलू जमीन पर 25वीं बार पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई
भारतीय टीम की पारी 400 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे जिसके बाद अब टीम इंडिया ने 223 रनों की लीड हासिल ले ली थी, रोहित शर्मा ने 120, रवींद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 37 रन बनाए..ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने 7, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लायन ने 1 विकेट हासिल किया.
स्मिथ अकेले डटे रहे
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें तो स्टीव स्मिथ के अलावा कोई अन्य बैटर अब तक कमाल नहीं दिखा सका है. स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे हैं. लेकिन टीम को पारी की हार से नहीं बचा पाए
तीसरे दिन गिरे 14 विकेट
नागपुर टेस्ट मैच में तीसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे.. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट चटकाए जबकि भारत ने 4 विकेट गंवाए,भारत की ओर से तीसरे दिन अक्षर पटेल ने 84 रन की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा 70 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए.इस जीत से भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं
जडेजा पर जुर्माना
आईसीसी आचार संहिता के अनुसार जडेजा को लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है। उन्होंने पहली पारी के दौरान अंपायर की अनुमति के बिना अपनी बाईं अंगुली पर एक क्रीम लगाई, जिसके बाद इसके लिए एक डिमेरिट पॉइंट प्राप्त किया, जबकि मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया.
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…