IND vs AUS LIVE SCORE Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन भारत के नाम रहा। भारत को 144 रन की बढ़त मिल चुकी है। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी इस वक्त क्रीज पर है। जडेजा और अक्षर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। पहले दिन रवींद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू बैटर उलझ गए थे। नतीजतन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन ही बना सकी
रोहित शर्मा ने शतक जड़कर रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोक दिया है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान हैं। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर पाए थे। 2017 में रोहित ने पहली बार वनडे और टी20 में कप्तानी की थी,अपनी पहली सीरीज में उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाए थे। उसी दौरे के टी20 मुकाबले में रोहित के बल्ले से 118 रनों की पारी खेली थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित से पहले तीन ही कप्तान ऐसा कर पाए हैं। इसमें श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम शामिल है।
शानदार पारी खेल आउट हुए कप्तान
कप्तान रोहित शतक बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान को कप्तान कमिंस ने बोल्ड किया। नई गेंद का कमिंस को फायदा मिला और कप्तान रोहित शर्मा को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। 212 गेंद पर 15 चौके और 2 छक्के की मदद से भारतीय कप्तान 120 रन की पारी खेल कर आउट हो गए।
सस्ते में लौटे पुजारा-विराट
विराट कोहली 26 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। टॉड मर्फी की गेंद पर विकेटकीपर कैरी ने उनका कैच पकड़ा। मर्फी की गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और विराट आसानी से चौका लगा सकते थे, लेकिन वह चूक गए और कैरी ने बेहतरीन कैच पकड़ा। तो वहीं टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया,पुजारा ने 14 गेंद में सात रन बनाए,आमतौर पर संभलकर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा इस मुकाबले में आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट हुए।
कुछ खास नहीं कर पाए भरत-सूर्या
आज टेस्ट में दो खिलाड़ी पर्दापण कर रहे थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 20 गेंद की पारी में उन्होंने एक चौका लगाया तो वहीं केएस भरत आठ रन बनाकर आउट हो गए, उनका विकेट लेने वाले टोड मर्फी ने अपना डेब्यू मैच खास बना लिया। इस पारी में यह मर्फी की पांचवीं सफलता थी।
जडेजा का ऑल-राउंड प्रदर्शन
गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाने के बाद रविन्द्र जडेजा ने बल्ले से भी कमाल किया। जडेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा। कप्तान रोहित शर्मा के बाद जडेजा ही कंगारूओं के खिलाफ इस मैच में रन बनाएं।
अक्षर-जडेजा की जोड़ी ने किया कमाल
नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा पाया था। भारतीय बल्लेबाज भी सभी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा के शतक के बाद अक्षर पटेल और रविन्द्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया। दोनों ने अर्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर रखा। जडेजा 9 चौंको की मदद से 66 रन तो वहीं अक्षर 8 चौंको की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।