होम / IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 100 रनों को लक्ष्य

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 100 रनों को लक्ष्य

• LAST UPDATED : January 29, 2023

 India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहला टी20 21 रन से हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे है। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ टी20 में न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर है।

स्पिनर्स के आगे बेबस नजर आए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। स्पिनर्स ने कुल चार विकेट लिए। भारत के लिए विकेट का खाता भी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खोला। उन्होंने फिन एलेन को क्लीन बोल्ड किया। एलेन 11 रन बना सके।इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉनवे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। वह भी 11 रन बना सके। पार्ट टाइम स्पिनर दीपक हुड्डा ने ग्लेन फिलिप्स (5) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को क्लीन बोल्ड किया। मिचेल आठ रन बना सके। मार्क चैपमैन को कुलदीप ने रन आउट किया। वह 21 गेंदों में 14 रन बना सके।

अर्शदीप ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए

वहीं, माइकल ब्रेसवेल को कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद 18वें ओवर में अर्शदीप ने एक ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ईश सोढ़ी को हार्दिक के हाथों कैच कराया। फिर फर्ग्यूसन को सुंदर के हाथों कैच कराया। सोढ़ी एक रन और फर्ग्यूसन खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान मिचेल सैंटनर 19 रन और जैकब डफी छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, चहल, कुलदीप, हुड्डा, सुंदर और हार्दिक को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंडः  फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।