IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मौचों की टी-20 सिरीज का तिसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जायेगा। बता दे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से मैच शुरु होगा। पिछले दो मैचों में से एक में न्यूजीलैंड विजयी रहा तो दुसरें मैच में भारत ने जित दर्ज की थी। आज जो टीम मैच जितेगी वह इस सिरीज पर कब्जा कर लेगी।
वरिष्ठ क्रिकेटरों की अनुपस्थिति में रन नहीं बना पा रहा है युवा उच्च क्रम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे वरिष्ठ क्रिकेटरों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का युवा उच्च क्रम पिछले दोनों मैचों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी तीनों रन नहीं बना पाए हैं। ईशान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद अब तक नहीं चले हैं। गिल यहां अपनी वनडे सीरीज की फॉर्म की छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं त्रिपाठी विराट की नंबर तीन की जगह कोई कमाल नहीं दिखा पाए। लखनऊ में अगर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा नहीं संभाला होता तो भारत का 100 रन के लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
भारतीय टीम में परिवर्तन की गुंजाइश कम
भारतीय टीम में परिवर्तन की गुंजाइश कम लग रही है। हार्दिक लखनऊ की अंतिम एकादश को यहां भी मौका दे सकते हैं। इसका कारण सीरीज का दांव पर लगे होना है। घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म दिखाने वाले पृथ्वी शॉ एक बार फिर डग आउट में बैठे नजर आ सकते हैं। वहीं भारतीय स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अर्शदीप ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की।
जीत के लिए न्यूजीलैंड के मध्यक्रम लेनी होगी जिम्मेदारी
वहीं न्यूजीलैंड को भी मालूम है कि वह सीरीज जीत सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनके मध्यक्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी। खतरनाक ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन और वनडे सीरीज में अविश्वसनीय शतकीय पारी खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल को इस मुकाबले में जिम्मेदारी लेनी होगी। कप्तान मिशेल सैंटनर पिछले दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करते रहे हैं।
विश्व चैंपियन महिला टीम को किया जाएगा सम्मानित
इस मुकाबले के दौरान अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप जीतने वाली 15 सदस्यीय टीम को बीसीसीआई ने विशेष रूप से आमंत्रित किया है। मैच से पहले क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर शेफाली वर्मा की टीम को सम्मानित करेंगे। इस दौरान बोर्ड सचिव जय शाह भी मौजूद रहेंगे। भारतीय टीम यह पूरा मुकाबला देखेगी।
कब शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
डीडी फ्री डिश पर आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…