RR vs SRH 2023: आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 131 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने बनाया अर्धशतक
बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकों के चलते पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम आठ विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई और 72 रन से मुकाबला हार गई।
राजस्थान के लिए चहल ने चार और बोल्ट ने लिए दो विकेट
हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन अब्दुल समद ने बनाए। वहीं, राजस्थान के लिए चहल ने चार और बोल्ट ने दो विकेट लिए।
जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…