खेल: (Rituraj scored a half century in the second consecutive match) आईपीएल का छठा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट खो कर 217 रन बनाए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रर्दशन करते हुए लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी में गायकवाड़ ने तीन चौके और चार छक्के लगाए। ऋतुराज के अलावा डेवोन कॉन्वे ने 29 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। गायकवाड़ और कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 110 रन की साझेदारी की।
अंबाती रायुडू 14 गेंद पर 27 रन बनाकर रहे नाबाद
अंबाती रायुडू 14 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। शिवम दुबे ने 16 गेंद पर 27 रन बनाए। मोईन अली ने 13 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन गेंदों का सामना किया। उन्होंने शुरुआती दो गेंद पर दो छक्के लगाए। तीसरी गेंद पर मार्क वुड ने उन्हें आयुष बदोनी के हाथों कैच करा दिया। धोनी का स्ट्राइक रेट 400 का रहा। बेन स्टोक्स आठ और रवींद्र जडेजा तीन रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सैंटनर एक रन बनाकर नाबाद रहे। मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए। आवेश खान को एक सफलता मिली।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।
दोनों टीमों के सब्सीट्यूट खिलाड़ी (इनमें से एक खिलाड़ी बनेगा इम्पैक्ट प्लेयर):
लखनऊ सुपर जाएंट्स: आयुष बदोनी, जयदेव उनादकट, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा।
चेन्नई सुपरकिंग्स: तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे।