होम / IPL 2023: लखनऊ सुपरजाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 155 रन का लक्ष्य

IPL 2023: लखनऊ सुपरजाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 155 रन का लक्ष्य

• LAST UPDATED : April 19, 2023

आईपीएल के 16वें सीजन का 26वां मैच में राजस्थान रॉयल्स औरलखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो रहा है। बता दे यह मैच जयपुर में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम फिलहाल आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वही लखनऊ की टीम छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी है।

  • काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी
  • दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी

आज खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 155 रन का लक्ष्य मिला है। लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बनाए है। वहीं इस मैच में काइल मेयर्स ने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली है। 14वें ओवर में अश्विन के गेंद पर दीपक हुड्डा और मेयर्स दोनों आउट हो गए है।

दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

प्लेइंग इलेवन राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर। इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनेवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक। इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़