आज आईपीएल के 16 वे सीजन का 35 वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन की पारी खेली थी।
जिसके बाद मुबंई इंडियंस की टीम केवल 152 रनों पर सिमट गई। आज के मैच में अर्जुन तेंदुलकर नौ गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं नेहल वधेरा ने सबसे अधिक 40 रन की पारी खेली है। वहीं ग्रीन ने 33 और सूर्यकुमार ने 23 रन बना पाए।
नूर अहमद ने अपना पहला विकेट कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर के झटके। बता दें कि कैमरून ग्रीन 26 गेंद में 33 रन की पारी खेल चुके थें। इसके बाद नूर अहमद ने अपने फुल टॉस गेंद से टिम डेविड का कैच अभिनव मनोहर के हाथों में थमा दिए। टिम डेविड आज अपना खाता भी नहीं खोल पाएं।
वहीं तीसरी विकेट नूर अहमद ने अपनी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ लिया। सूर्यकुमार यादव 12 गेंद में 23 रन हीं बना पाएं थें। इनके अलावा राशिद खान और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले है। वहीं कप्तान को एक विकेट ही मिल पाया।
मुंबई इंडियंस इलेवन: आर शर्मा (सी), आई किशन (डब्ल्यूके), सी ग्रीन, एस यादव, टी डेविड, के कार्तिकेय सिंह, एन वडेरा, आर मेरेडिथ, पी चावला, ए तेंदुलकर, जे बेहरेनडॉर्फ।
गुजरात टाइटन्स इलेवन: एस गिल, डब्ल्यू साहा (डब्ल्यूके), वी शंकर, एच पांड्या (सी), ए मनोहर, डी मिलर, आर तेवतिया, एम शर्मा, आर खान, एम शमी, एन अहमद।