होम / IPL2023: मुंबई इंडियंस को मिला 208 रन का लक्ष्य, शुभमन गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

IPL2023: मुंबई इंडियंस को मिला 208 रन का लक्ष्य, शुभमन गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

• LAST UPDATED : April 25, 2023

आज आईपीएल के 16 वे सीजन का 35 वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी खत्म हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन की शानदार की पारी खेली है।

  • शुभमन गिल का अर्धशतक
  • डेविड और मनोहर की साझेदारी
  • दोनों टीमों के प्लेंग-11

शुभमन गिल का अर्धशतक

शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया है। आज के मैच में उन्होंने 34 गेंद में 56 रन रन की पारी खेली है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया है। जिसके बाद कुमार कार्तिकेय ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा कर आउट करा दिया।

डेविड और मनोहर की साझेदारी

अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली है। दोनों ने तेज गति से रन बना कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की दिलाने में सफल हुए है। अभिनव मनोहर ने 21 गेदों पर 42 रन की पारी खेली है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए है। जिसके बाद राइली मेरिडिथ ने जेसन बेहरनडॉर्फ के हाथों कैच करवा कर आउट करा दिया। वहीं डेविड मिलर ने 22 गेंदो पर 46 पन की पारी खेली है। अपनी पारी के दौरान डेविड दो चौके और चार छक्के लगाए है।

दोनों टीमों के प्लेंग-11

मुंबई इंडियंस इलेवन: आर शर्मा (सी), आई किशन (डब्ल्यूके), सी ग्रीन, एस यादव, टी डेविड, के कार्तिकेय सिंह, एन वडेरा, आर मेरेडिथ, पी चावला, ए तेंदुलकर, जे बेहरेनडॉर्फ।

गुजरात टाइटन्स इलेवन: एस गिल, डब्ल्यू साहा (डब्ल्यूके), वी शंकर, एच पांड्या (सी), ए मनोहर, डी मिलर, आर तेवतिया, एम शर्मा, आर खान, एम शमी, एन अहमद।