होम / IPL2023: पंजाब को मिली 56 रन से हार, यश-नवीन का चला जादू

IPL2023: पंजाब को मिली 56 रन से हार, यश-नवीन का चला जादू

• LAST UPDATED : April 28, 2023

आईपीएल के 16 वे सीजन का 38 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। आज का मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 257 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई।

  • दूसरे स्थान पर लखनऊ की टीम
  • दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दूसरे स्थान पर लखनऊ की टीम

आज के मैच में जीत के साथ लखनऊ को अबतक कुल आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार मिली है। इसी के साथ लखनऊ10 अंक हो गए हैं। टीम अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब की टीम को यह आठवें मैच में चौथी हार मिली है। टीम चार जीत और आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है। लखनऊ को अगला मैच एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं,पंजाब का अगला मैच 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक में खेला जाना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT