ISSF World Cup: रूद्रांक्ष पाटिल ने भोपाल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्वकप में शुक्रवार को यहां पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन लगातार चीन ने दो स्वर्ण जीतकर अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखा। शेंग लिहाओ ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन हुआंग ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन चीन की टीम पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर भारत के एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक हैं।
रूद्रांक्ष का यह आईएसएसएफ विश्वकप में कुल चौथा पदक
रूद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन में 631.0 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहे। एक समय वह सबसे आगे चल रहे थे। तीन चीनी क्वालिफायर्स शेंग, डू लिनशू और यू हाओनैन 20वें शॉट तक पहले तीन स्थानों पर चल रहे थे। रूद्रांक्ष पांचवीं शृंखला से पहले यू से 0.8 से पिछड़ रहे थे। उन्होंने शृंखला में 52.6 के साथ यू को चौथे स्थान पर पछाड़ दिया। यह रूद्रांक्ष का दो दिन में दूसरा और आईएसएसएफ विश्वकप में कुल चौथा पदक है। रूद्रांक्ष ने 262.3 का स्कोर किया जबकि पहले दो स्थानों पर रहे शेंग और डू ने क्रमश: 264.2 और 263.3 का स्कोर किया।