KKR vs RR
India News (इंडिया न्यूज़) KKR vs RR: आईपीएल (IPL) के16 वे सीजन का आज 56वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड इडन गार्डन में खेला गया। बता दें कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहली पारी खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
आज के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि राजस्थान की टीम को इस सीजन में छठी जीत मिली है। हालांकि कोलकाता की टीम के लिए ये सातवीं हार है। इस हार के साथ कोलकाता सातवे स्थान पर पहुंच गई है।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने 121 रन की साझेदारी की है। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98 बनाया है। वहीं संजू सैमसन ने नाबाद 48 रन की पारी खेली है। आज के मैच में राजस्थान की टीम की ओर से जोस बटलर का विकेट गिरा है। बटलर दूसरी ओवर में जीरो रन पर आउट हो गए।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…