INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) LSG vs MI: कल क्वालिफायर-1 का मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया। जिसमें चेन्नई की टीम ने मुकाबला जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ आज इस सीजन का एलिमिनेटर मैच होने वाला है। जिसमें मुंबई और लखनऊ में मुकाबला होना है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
एलिमिनेटर में आज मुंबई और लखनऊ की भिड़ंत होने वाली है। मालूम हो, एलिमिनेट का मतलब ही होता है कोई फाइनल की रेस से एलिमिनेट होगा यानी की बाहर होगा। वहीं आज जीतने वाली टीम को 26 मई को अहमदाबाद के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
IPL के प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने -सामने होने वाली हैं। मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। मालूम हो , इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं। यानि, मुंबई का इतिहास LSG के खिलाफ बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और उस हिसाब से खुद को एलिमिनेशन से बचाना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी।
बता दें,चेन्नई के इस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों की बात करे तो एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो इस मैदान पर दूसरी पारी में रन चेज करना आसान होता है। इसलिए चेपॉक के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। मालूम हो, इस सीजन खेले गए यहां 7 में से 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का हार का सामना करना पड़ा है। सीधे तौर पर बात करे तो जिस टीम के स्पिनर्स चल गए वो टीम मैदान मार जाती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर – आयुष बदोनी
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
इम्पैक्ट प्लेयर – विष्णु विनोद