होम / MI vs GT Update: टॉस जीत कर गुजरात ने किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

MI vs GT Update: टॉस जीत कर गुजरात ने किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) MI vs GT: आईपीएल (IPL) के16 वे सीजन का आज 57वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  दोनों टीमों की अबतक की प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस को इस सीजन में 11 मैचों में से 6 में जीत और 5 में हार मिली है।

वहीं गुजरात टाइटंस को 11 मैचों में से 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस अभी 12 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका पर चौथे स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 16 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका पर नंबर एक पर बनी है। दोनों ही कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है।

  • दोनों टीमों में बराबर का मुकाबला
  • बल्लेबाजों के मिलेगी पिच की मदद
  • प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर GT

अबतक के प्रदर्शन

इस सीजन में मुंबई इंडियंस(MI) और गुजरात टाइटंस (GT) दो बार आमने-सामने हुई है। जिसमें दोनो टीमों को एक जीत और एक हार मिला है। आज के मैच को दोनों टीमें अपने नाम करना चाहेगी। वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए सही शाबित हो सकती है। वहीं गेंदबाजों को इस मैदान पर कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर : रमनदीप सिंह, माधवाल, ब्रेविस, संदीप वॉरियर और ऋतिक शौकीन।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएस भरत, शिवम मावी, आरएस साई किशोर।