Women’s IPL 2023: बीसीसीआई पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन करने जा रहा है। इस लीग की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च में होगी। पहले सिजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी। इन पांचों टीमों की नीलामी हो चुकी है। इसी क्रम में महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में हुई। जिसमें मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके शहडोल के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूजा वस्त्रकार को मुंबई की टीम ने एक करोड़ 90 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इसके बाद से एक बार फिर पूजा चर्चा में है। वह इलाके के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी है।
भारतीय टीम की नियमित खिलाड़ी बन चुकी पूजा बचपन से क्रिकेट की दीवानी थी। शुरुआत उसने टेनिस बॉल से खेलकर की। क्रिकेट के प्रति झुकाव बढ़ा तो उसने प्रोफेशनल क्रिकेट की ओर कदम बढ़ाए। आज वह अपनी मेहनत और लगन के बल पर शहडोल जैसे आदिवासी इलाके से भारतीय टीम का सफर पूरा कर चुकी है।
शुरुआत में टेनिस बॉल से खेलती थी क्रिकेट- कोच आशुतोष श्रीवास्तव
पूजा के बचपन के कोच आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआत में क्रिकेट को लेकर शहडोल में बहुत कुछ नहीं था। उस समय शहडोल एक जिला था। जिला मुख्यालय के इसी स्टेडियम में सुबह क्रिकेट अकादमी का सेशन चलता था। वहां देखा कि एक लड़की टेनिस बॉल से खेल रही है। लंबे-लंबे छक्के लगा रही है।
उसके खेल को देखकर मैं काफी प्रभावित हुआ। मैंने उसे बोला कि हमारे साथ खेलना चाहती हो, लेकिन लड़कों के साथ खेलना पड़ेगा। उसने कहा खेलूंगी। मैंने कहा कि ठीक है, कल से जॉइन करो। वह बोली कि नहीं, मैं आज ही जॉइन करूंगी। वह दिन था और आज का दिन है। उसके बाद पूजा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
यह भी पढ़ें- http://IND vs AUS: धर्मशाला की बजाय इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जाने क्या है वजह
शुरुआत में उसके घर में कुछ समस्याएं आई थी। एक महीने का गैप लिया था। उसके बाद से मुझे याद नहीं कि पूजा कभी भी एक भी दिन इस मैदान में प्रैक्टिस में न आई हों। उसने रेगुलर प्रैक्टिस की और उसका परिणाम आप देख ही रहे हैं कि आज वह कहां पहुंच चुकी हैं।
43 टी-20 मैच में 28 विकेट पूजा के नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो पूजा ने दो टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए हैं। 26 वनडे मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं। 43 टी-20 मैच में 28 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो दो टेस्ट मैच में 37 रन हैं। 26 वनडे मैच में 463 रन हैं। 43 टी-20 मैचों में 257 रन हैं। इसमें बेस्ट स्कोर 37 रन नाबाद है।
यह भी पढ़ें- http://हसीन जहां ने कर दी थी जिंदगी नर्क, मोहम्मद शमी के साथी ने सुनाई आपबीती
15 देशों की खिलाड़ी शामिल
बता दें कि पहले महिला आईपीएल के लिए 15 देशों की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड, UAE, नीदरलैंड और USA की 8 खिलाड़ियों ने भी बोली में हिस्सा लिया है। ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 50 लाख रुपए है। इनमें 10 भारतीय और 14 विदेशी खिलाड़ी हैं। जहां सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना पर लगी है।