India News (इंडिया न्यूज़) PBKS vs DC: आईपीएल के 16वें सीजन का 64वां मुकाबला आज (17 मई) को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है। ये सीजन में पहली बार है जब को मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मुकाबले में इस स्टेडियम की पिच का पहली बार तजूर्बा होगा।
पजांब किंग्स के लिए प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए इस मुकाबले समेत बाकी का एक और मुकबला अपने नाम करना होगा। अंकतालिका में 8वें स्थान पर स्थित पंजाब ने इस सीजन में अब तक 12 मुकाबले खेले है, जिनमें टीम को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस पूरे सीजन में पंजाब की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पंजाब इस बार टूर्नामेंट की बड़ी-बड़ी टीमों के दांत खट्टे करने में कामियाब रही है।
दूसरी ओर अंकतालिका में सबसे नीचे स्थान पर बैठी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये पूरा सीजन निराशा से भरा रहा है। दिल्ली ने अपने 12 मुकाबलों में सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके अतिरिक्त टीम को 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम ने अपनी तरफ से सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू शॉर्ट।
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश कुमार, मनीष पांडेय, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…