होम / Cricket: सेल्फी लेने से मना करना क्रिकेटर को पड़ा महंगा, कार को बदमाशों ने तोड़ा

Cricket: सेल्फी लेने से मना करना क्रिकेटर को पड़ा महंगा, कार को बदमाशों ने तोड़ा

• LAST UPDATED : February 16, 2023

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ एक फैन की बदतमीजी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक फैन पृथ्वी के साथ सेल्फी लेना चाहता था, क्रिकेटर के मना करने पर गुस्सा हो गया और उसने पृथ्वी शॉ की कार समझकर उनके दोस्त की कार का पीछा किया और शीशे फोड़ डाला.

आपके बता दें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सेल्फी के लिए मना करना भारी पड़ गया.सेल्फी को लेकर हुए विवाद के बाद उनके दोस्त की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.इस मामले में ओशिवारा थाने में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.पृथ्वी शॉ के दोस्त ने शिकायत दर्ज कराई है.मामला बुधवार शाम करीब 4 बजे का है.पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सेल्फी लेने से किया मना तो नाराज हो गए फैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉ अपने दोस्त से एक होटल में मिले इसके बाद उनका दोस्त एयरपोर्ट जा रहा था,इसी दौरान आरोपी सना गिल और शोभित ठाकुर ने शॉ की साथ सेल्फी लेना चाही,सेल्फी लेने के बाद भी दोनों बार-बार इसकी जिद कर रहे थे। इस होटल मालिक ने दोनों को बाहर कर दिया। इससे नाराज आरोपियों ने शॉ के दोस्त पर हमले का प्रयास किया।

पुलिस ने दर्ज FIR कर जांच में जुटी

आरोपी ने क्रिकेटर के दोस्त को लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका और उनकी कार पर हमला कर दिया,हमले के वक्त पृथ्वी कार में नहीं थे,इस मामले में ओशिवारा थाना पुलिस ने आरोपी सना गिल और शोभित ठाकुर समेत 8 लोगों पर आईपीसी की धारा 384, 143, 149, 427, 504, और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पृथ्वी शॉ का करियर

आपको बता दें पृथ्वी शॉ अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है,टेस्ट में पृथ्वी ने 339 रन और एकदिवसीय में 189 रन बनाए हैं,पृथ्वी ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है,वहीं वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन है.