India News (इंडिया न्यूज) RR vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं। मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं। लक्षय का पिछा करते हुए 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई।
बैंगलोर के KGF कहे जाने वाले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस में से विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। वो 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएम आसिफ के शिकार हो गए और यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच हो गए। कोहली ने 19 गेंदो में 18 रन धीमी पारी खेली जिसमें एक चौका शामिल है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस ने 44 गेंदो में 55 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 33 गेंदो में 54 रन की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।