India News (इंडिया न्यूज़),RRvsGT: आइपीएल के 16वें सीजन के 48वें मैच में पिछले साल के IPL विनर गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। पहली पारी खेलते हुए राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। इसी के साथ गुजरात को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए 119 रन बनाने होंगे।
बता दे दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट है। यह मुकाबला राजस्थान के बल्लेबाजो और गुजरात के गेंदबाजों के बीच है। गुजरात की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका पर पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं राजस्थान की टीम 10 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।
राजस्थान की टीम की ओर से आज के मैच में यशस्वी जायसवाल भी नहीं चल पाए। वे 11 गेंद पर 14 रन बनाकर रनआउटल हो गए। वहीं टीम के कप्तान 20 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया है। कुल मिलाकर आज राजस्थान के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है। राशिद खान नें तीन विकेट झटके हैं।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।