होम / Women’s Premier League: पर्पल कैप जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर मुंबई की साइका इशाक, कर पाएंगी कमाल?

Women’s Premier League: पर्पल कैप जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर मुंबई की साइका इशाक, कर पाएंगी कमाल?

• LAST UPDATED : March 26, 2023

विमेंस प्रीमियर लीग: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वह पहली चैंपियन बन जाएगी. इन सब के बीच मुंबई इंडियंस की गेंदबाज शाइका इशाक पर्पल कैप जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. अगर वह आज के मुकाबले में एक विकेट लेने में सफल हो जाती हैं, तो पर्पल कैप जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.

साइका का अब तक का ऐसा रहा है प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के यहां तक पहुंचने में साइका इशाक की अहम भूमिका रही है. उन्होंने अपनी स्पिन के जाल में फंसा कर बड़े से बड़े बैटरों को भी पवेलियन भेजा है और मुंबई को जीत दिलाई है. शाइका ने पहले सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान वह सात रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम करने में सफल हुईं हैं. तीन बार उन्होंने तीन या तीन से ज्यादा बार विकेट लिया है. उनकी बेस्ट बॉलिंग की बात करें तो 11 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग रहा है.

यूपी की सोफी हैं पहले पायदान पर

पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन हैं. उन्होंने 9 मैचों में 6.61 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिया है. दो बार उन्होंने तीन या तीन से ज्यादा विकेट लिया है. उनकी बेस्ट बॉलिंग की बात करें तो 13 रन देकर 4 विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग रही है. दूसरे नंबर पर 15 विकेट के साथ साइका इशाक हैं. अगर वह फाइनल मैच में दिल्ली के खिलाफ एक विकेट ले लेती हैं तो पर्पल कैप विजेता बनने की संभावना बन जाएगी.

साइका के एमआई ने 10 लाख में खरीदा

मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए हुए ऑक्शन में साइका इशाक को 10 लाख रुपए में खरीदा था. इससे पहले उनको संभवत: कोई नहीं जानता था. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है. उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. अब देखना है कि वह पर्पल कैप जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन पाती हैं या फिर नहीं.