होम / World Boxing Championships: सेमीफाइनल में पहुंचीं राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मुक्केबाज नीतू घणघस

World Boxing Championships: सेमीफाइनल में पहुंचीं राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मुक्केबाज नीतू घणघस

• LAST UPDATED : March 22, 2023

World Boxing Championships: राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मुक्केबाज नीतू घणघस (48 किग्रा) भारत में चल रहे महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया। हरियाणा की 22 वर्षीय मुक्केबाज ने अपने क्वार्टर फाइनल बाउट में जापान की मडोका वाडा पर आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) के जरिये दूसरे दौर में जीत हासिल कर खुद के लिए और भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया। 

टूर्नामेंट में अपने सभी तीनों मुकाबलों में नीतू ने हासिल कि है जीत

भारतीय ने आक्रामकता के साथ खेला और अपने प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे रेफरी को बाउट रोकने और नीतू के पक्ष में फैसला सुनाने पर मजबूर कर दिया। आरएससी के फैसले से नीतू ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं।

यह भारतीय मुक्केबाज अंतिम चार में जगह बनाने की करेंगे कोशिश

मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), जैसमीन लाम्बोरिया (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), स्वीटी बूरा (81 किग्रा) और नूपुर श्योराण (81 किग्रा) सहित सात भारतीय मुक्केबाज कुछ देर बाद अंतिम चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT