India News (इंडिया न्यूज), World Cup 2023: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अंतिम चरण में है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुंबई में खेले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 विकेट लेकर तहलका सा मचा दिया है। शमी वनडे क्रिकेट में चौथी बार 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
सेमीफाइनल मैच के बाद अब चारों ओर एक ही नाम गूंज रहा है। यूपी के अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी की सफलता ने सभी को हैरान कर दिया है। शमी ने किन संघर्षों से निकलकर इस मुकाम को हासिल किया है, ये जल्द ही पता चलेगा। उत्तराखंड की खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार अब मोहम्मद शमी के सफर को शब्दों में बयां करेंगे। किताब का नाम होगा- ’30 डेयज विद शमी’
सोशल मीडिया X पर विधायक उमेश कुमार ने जानकारी दी, ”शमी के जीवन के सबसे कठिन दौर के एक महीने पर किताब लिखनी शुरू कर दी है। वो एक महीना जब इस लड़के पर पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप लगने पर दो बार आत्महत्या तक का प्रयास कर डाला था, वो एक महीना जब ये लड़का रोज़-रोज़ तिल-तिल कर मरता था, वो एक महीना जब ये मेरे घर की 19वी मंज़िल कूदकर अपनी जान देना चाहता था। इस किताब का नाम है- 30 Days With Shami.” ‘ये वही लड़का है जो आत्महत्या करना चाहता था…’
साथ ही बता दें कि वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ एक फोटो शेयर कर विधायक ने लिखा, ”ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने बलात्कार और दहेज का मुकदमा दर्ज किया था। ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के पैसे लेने का आरोप लगाकर जांच शुरू करवाई थी। यह लड़का वही है जो आत्महत्या करना चाहता था।
ये वही लड़का है जिसकी मां, बहन, भाई को जेल भिजवाने की साज़िशें रची गईं। ये वही लड़का है जिसको झूठे आरोपों के चलते वर्ल्ड कप शुरू होने से दो दिन पहले कोलकाता कोर्ट के कठघरे में मुजरिम की तरह आंख में आंसू लेकर जमानत के लिए खड़ा होना पड़ा था। कहानी अभी बाक़ी है मेरे दोस्त मोहम्मद शमी। तुम्हारे लिए एक शेर…मैं आंधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूं, तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या।’
Also Read: Cricket World Cup 2023: न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर, 12 साल बार फाइनल में पहुंचा भारत