होम / World cup: जानें कब होगी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत? इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला

World cup: जानें कब होगी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत? इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला

• LAST UPDATED : June 13, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), World cup, भोपाल: वनडे वर्ड कप की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। भारतीय टीम अपने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 8 अक्तूबर से करने जारी है। इस दिन भारतीय टीम का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा। जबकि एक महीने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह जानकारी बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में दी गई है।

आईसीसी को भेजा कार्यक्रम का ब्योरा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोमवार को लिखा कि बीसीसीआई ने अपने कार्यक्रम को आईसीसी को भेज दिया है। आईसीसी की तरफ से प्रतिभागी देशों के पास फीडबैक के लिए भेज दिया गया है। वहीं अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अंतिम सप्ताह में की जाएगी।

कब खेला जाएगा फाइनल?

जानकारी मिलती है कि इसी के साथ ही एशिया कप का विवाद भी सुलझ गया है। ड्राफ्ट के अनुसार टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से शुरू होगा। जिसमें इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप (World cup) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन अभी इसका वेन्यू तय नहीं किया गया है।

इन नौ शहरों में खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम अपने लीग मैच देश के नौ शहरों में खेलेगी। जिन शहरों में अपने लीग मैच खेला जाएगा। उसमें कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और बंगलुरु शामिल है। जानकारी मिली है कि टूर्नामेंट में दस टीमें हिस्सा लेगीं। जिनमें आठ टीमों को तय किया गया है। साथ ही दो टीमें क्वॉलिफायर वाली होंगी। टूर्नामेंट में कुछ ही महीने शेष बचे है। लेकिन अभी तक कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं पिछले दो विश्व कप का कार्यक्रम एक साल पहले ही तय कर दिया गया था। कार्यक्रम में देरी होने के चलते ही आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की डिटेल भी जारी नहीं कर पा रहा है।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT