होम / Ajay Pal Yadav Joins BJP: MP में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने थामा BJP का दामन 

Ajay Pal Yadav Joins BJP: MP में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने थामा BJP का दामन 

• LAST UPDATED : February 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Ajay Pal Yadav Joins BJP: लोकसभा चुनाव से एमपी में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पहले शिवपुरी और अशोकनगर से कांग्रेस नेता अजयपाल यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। साथ ही सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस देश को दिवालिया करना चाहती थी लेकिन आज खुद बैंकरप्ट हो चुकी है।

कांग्रेस की बढ़ रही टेंशन 

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी हलचले तेज हो गई है। इसके साथ एमपी मेें कांग्रेस की टेंशन बढ़ती दिख रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके है। अब चंबल में कांग्रेस नेता कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय पाल यादव, जो गुना सांसद केपी सिंह के भाई हैं।

सिंधिया ने अजयपाल का जताया आभार 

बता दें कि अजय पाल यादव की पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं, जो उनके साथ ही भाजपा में शामिल हो गई है। अजय पाल यादव बताते है कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है। इसके बाद सिंधिया ने अजयपाल की बीजेपी में ज्वाइन होने की घोषणा की और आभार जताया।

243 कांग्रेस समर्थकों ने जॉइन की थी BJP

जनवरी 2024 में ही मुरैना से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई और शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारस सिंग रावत ने सिंधिया से मुलाकात की थी। उसके बाद कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। अगले दिन 243 समर्थकों के साथ राकेश मावई सिंधिया महल पहुंचे थे और सभी को बीजेपी में शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें : 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox